रूस के दिवंगत राजनीतिज्ञ बोरिस नेम्तसोव की बेटी जहाना नेम्तसोव को 5 अगस्त 2015 को पोलैंड के सॉलिडेरिटी पुरस्कार 2015 से सम्मानित किया गया. नेम्तसोव ने लोकतंत्र और मानव अधिकारों के लिए यह पुरस्कार प्राप्त किया.
जहाना नेम्तसोव ने मानवाअधिकार पुरस्कार राशि के रुप में 1.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर प्राप्त किए. वर्तमान में, नेम्तसोव बर्लिन में जर्मन प्रसारक डॉयचे वेले में कार्यरत है.
रूस के बिजनेस समाचार चैनल आरबीके (RBK) में पूर्व पत्रकार नेम्तसोव ने 27 फ़रवरी 2014 को अज्ञात हमलावरों द्वारा उनके पिता की हत्या के बाद जून 2014 में रूस छोड़ दिया था.
सॉलिडेरिटी पुरस्कार के बारे मे
- सॉलिडेरिटी पुरस्कार का नाम कम्युनिस्ट विरोधी आइकन और पोलैण्ड के राष्ट्रपति लेक वालेसा के नाम पर रखा गया.
- यह पुरस्कार वर्ष 1989 में पोलैंड के सेमी-फ्री इलेक्शन (Semi Free Election) की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर वर्ष 2014 में स्थापित किया गया था.
0 comments:
Post a Comment