चौदह वर्षीय मास्टर प्रभरूप सेखों ने 31 जुलाई 2015 को स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड समर गेम्स की 300 मीटर तथा 500 मीटर रोलर स्केटिंग स्पर्धाओं में दो स्वर्ण पदक प्राप्त किये. यह खेल अमेरिका स्थित लॉस एंजलिस में आयोजित किये जा रहे हैं.
सेखों लखनऊ कैंट स्थित आशा स्कूल का छात्र है जहां उसने खेलों के लिए प्रशिक्षण प्राप्त किया. उसका चयन 241 छात्रों के बीच आयोजित प्रतियोगिता के बाद किया गया. वह सितम्बर 2013 से आशा स्कूल का छात्र है.
ऑटिसटिक छात्र, प्रभरूप सेखों भारतीय वायुसेना के अधिकारी ग्रुप कप्तान बी एस सेखों का पुत्र है.
स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड समर गेम्स लॉस एंजलिस 2015
सेखों लखनऊ कैंट स्थित आशा स्कूल का छात्र है जहां उसने खेलों के लिए प्रशिक्षण प्राप्त किया. उसका चयन 241 छात्रों के बीच आयोजित प्रतियोगिता के बाद किया गया. वह सितम्बर 2013 से आशा स्कूल का छात्र है.
ऑटिसटिक छात्र, प्रभरूप सेखों भारतीय वायुसेना के अधिकारी ग्रुप कप्तान बी एस सेखों का पुत्र है.
स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड समर गेम्स लॉस एंजलिस 2015
स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड समर गेम्स का आयोजन 25 जुलाई 2015 से 2 अगस्त 2015 के बीच किया जा रहा है. इसमें 6500 एथलीट, 2000 कोच 165 देशों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, साथ ही इसमें 30,000 स्वयंसेवकों तथा लगभग 5,00,000 दर्शकों के भाग लेने का अनुमान है. यह वर्ष 2015 में विश्व का सबसे भव्य खेल आयोजन है. यह लॉस एंजलिस में वर्ष 1984 के ओलंपिक खेलों के बाद कराया गया सबसे बड़ा आयोजन है.
खेलों की मानद अध्यक्षता राष्ट्रपति बराक ओबामा तथा मिशेल ओबामा कर रहे हैं. उनके अतिरिक्त लॉस एंजलिस के मेयर एरिक गारसेट्टी तथा कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर जेरी ब्राउन मानद आयोजक हैं.
0 comments:
Post a Comment