भारतीय महिला स्क्वैश खिलाड़ी जोशना चिन्नपा, 2 अगस्त 2015 को ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में आयोजित विक्टोरिया ओपन की विजेता रहीं. जोशना चिन्नपा को पुरस्कार के रूप में 15000 यूएस डॉलर की नकद राशि प्रदान की गई.
चिनप्पा ने फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त डेनमार्क की लाइन हैनसन को 11-5, 11-4 और 11-9 से हराया.
यह जोशना का 10वां डब्ल्यूएसए खिताब है. इससे पहले उन्होंने वर्ष 2014 के अप्रैल माह में रिचमंड ओपन खिताब जीता था.
पुरुष वर्ग में यह खिताब ऑस्ट्रेलिया के रयान कसकैली को प्राप्त हुआ जिन्होंने स्कॉटलैंड के ग्रेग लोब्बान को 12-10, 13-11 और 11-9 से हराया था.
0 comments:
Post a Comment