भारतीय ग्रैंडमास्टर सूर्य शेखर गांगुली ने रजत पदक जीता-(13-AUG-2015) C.A

| Thursday, August 13, 2015
भारतीय ग्रैंडमास्टर और पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन सूर्य शेखर गांगुली ने 11 अगस्त 2015 को एशियन कांटीनेंटल शतरंज में सिंगापुर के झांग झोंग के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता.
एशियन कांटीनेंटल शतरंज टूर्नामेंट के छह पदकों में से तीन पदक भारतीय खिलाड़ियों ने जीते. गांगुली के अलावा ओपन वर्ग में एसपी सेतुरमन ने और महिला वर्ग में एस विजयलक्ष्मी ने कांस्य पर कब्जा जमाया. सफेद मोहरों के साथ खेल रहे गांगुली ने झांग को एकतरफा मुकाबले में हराया. इस जीत के साथ गांगुली के भी यूएई के ग्रैंड मास्टर एआर सालेम सालेह के बराबर सात अंक हो गए, लेकिन लीग में लगातार जीत हासिल करने के कारण सालेम को स्वर्ण पदक दिया गया.

विदित हो कि सालेम ने अपने आखिरी मुकाबले में ‘विदित गुजराती’ के साथ ड्रॉ खेला. विदित को कोई पदक तो नहीं मिला, लेकिन चौथे स्थान पर रहते हुए उन्होंने अगले शतरंज विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया.

0 comments:

Post a Comment