फ़ोर्ब्स द्वारा टेक्नोलॉजी क्षेत्र में विश्व के 100 अरबपतियों की सूची जारी-(09-AUG-2015) C.A

| Sunday, August 9, 2015
फ़ोर्ब्स ने 5 अगस्त 2015 को टेक्नोलॉजी क्षेत्र में विश्व के 100 सबसे अमीर अरबपतियों की सूची जारी की. 

इस सूची में माइक्रोसॉफ्ट के 59 वर्षीय बिल गेट्स 79.6 बिलियन डॉलर के साथ प्रथम स्थान पर हैं जबकि ओरैकल के 70 वर्षीय लैरी एलिसन 50 बिलियन डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर हैं. अमेज़न डॉट कॉम के 51 वर्षीय जेफ़ बेज़ोस 47.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

इस सर्वे के अनुसार 100 में से 51 प्रतिनिधि अमेरकी हैं जबकि 33 एशिया तथा 8 यूरोप से हैं.

चौथे स्थान पर फेसबुक के 31 वर्षीय मार्क जुकरबर्ग (41.2 बिलियन डॉलर), पांचवे स्थान पर 42 वर्षीय गूगल के लैरी पेज (33.4 बिलियन डॉलर), छठे स्थान पर गूगल के ही 41 वर्षीय सेर्जेई ब्रिन (32.8 बिलियन), सातवें स्थान पर अलीबाबा के 50 वर्षीय जैक मा (23.2 बिलियन), आठवें स्थान पर माइक्रोसॉफ्ट के 59 वर्षीय स्टीव बॉलमर (22.7 बिलियन डॉलर), नौंवे स्थान पर एप्पल के 51 वर्षीय लौरेन पॉवेल जॉब्स (21.4 बिलियन डॉलर) तथा दसवें स्थान पर डेल के 50 वर्षीय मिशेल डेल (19.4 बिलियन डॉलर) हैं.

0 comments:

Post a Comment