साफ्टवेयर विकास एवं प्रशिक्षण में उत्कृष्टता केंद्र (सीईएसडीटी) की स्थापना हेतु भारत और म्यांमार के बीच 6 अगस्त 2015 को एक समझौता हुआ.
सीईएसडीटी समझौते पर डा. बी के मूर्ति, कार्यपालक निदेशक, सेंटर फार डवलपमेंट आफ ऐडवांस कंप्यूटिंग (सी-डैक) और यू आंग लिन, म्यांमार गणराज्य के विदेश मंत्रालय में स्थाई सचिव द्वारा हस्ताक्षर किए गए.
यह परियोजना सी-डैक द्वारा कार्यान्वित की जानी हैं, और इसके तहत एक आधुनिक सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित करने, गहन शिक्षक प्रशिक्षण प्रदान करने, आईसीटी पाठ्यचर्या के विकास के लिए सहायता प्रदान करने की परिकल्पना है. इसे सी-डैक के अधिकृत केंद्र के रूप में प्रत्यायित किया जाएगा. इस परियोजना को आसियान–भारत सहयोग निधि के माध्यम से वित्तीय सहायता से म्यांमार में स्थापित किया जाएगा.
विदित हो कि यह परियोजना क्षमता निर्माण एवं मानव संसाधन विकास में म्यांमार की मदद करने के लिए भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता का एक और उदाहरण है, जिसका उद्देश्य आसियान देशों के बीच विकास के आपसी अंतर को कम करने में उनकी सहायता करना है.
0 comments:
Post a Comment