मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने 6 अगस्त 2015 को स्वेज नहर के विस्तार की उद्घाटन किया.
वर्ष 2014 में न्यूयॉर्क में आयोजित संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को संबोधित करते समय मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने इस विस्तार को शुरू करने की घोषणा की थी. इस घोषणा के दौरान उन्होंने इसे ‘विश्व के लिए मिस्र के लोगों का उपहार’ बताया था.
स्वेज नहर विस्तार परियोजना के बारे में
• यह परियोजना वर्ष 2014 में शुरू हुई थी . इस परियोजना को नई स्वेज़ नहर नाम दिया गया है.
• यह परियोजना स्वेज नहर प्राधिकरण के अंतर्गत विकसित की गई.
• इस परियोजना के अंतर्गत कुल 72 किमी का विस्तार किया जाएगा. परियोजना के अंतर्गत पहले से स्थित नहर के समानांतर एक नई नहर का निर्माण किया गया है. इसके अतिरिक्त बिटर लेक और ब्लाह बाई पास को गहरा और चौड़ा भी किया गया है.
• इस विस्तार का मुख्य उद्देश्य नहर में यातायात गतिविधि को और सुगम बनाना है. यह विस्तार जहाजों को दोनों दिशाओं में आवागमन की सुविधा प्रदान करेगा.
• यह निश्चित रूप से जलमार्ग की क्षमता में वृद्धि करेगा और नहर की एक ओर से दूसरे और जाने में लगने वाले समय को कम करेगा.
• यह विस्तार मिस्र की राष्ट्रीय आय को बढ़ाने में मदद करेगा इसके अतिरिक्त इससे मिस्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.
वर्ष 2014 में न्यूयॉर्क में आयोजित संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को संबोधित करते समय मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने इस विस्तार को शुरू करने की घोषणा की थी. इस घोषणा के दौरान उन्होंने इसे ‘विश्व के लिए मिस्र के लोगों का उपहार’ बताया था.
स्वेज नहर विस्तार परियोजना के बारे में
• यह परियोजना वर्ष 2014 में शुरू हुई थी . इस परियोजना को नई स्वेज़ नहर नाम दिया गया है.
• यह परियोजना स्वेज नहर प्राधिकरण के अंतर्गत विकसित की गई.
• इस परियोजना के अंतर्गत कुल 72 किमी का विस्तार किया जाएगा. परियोजना के अंतर्गत पहले से स्थित नहर के समानांतर एक नई नहर का निर्माण किया गया है. इसके अतिरिक्त बिटर लेक और ब्लाह बाई पास को गहरा और चौड़ा भी किया गया है.
• इस विस्तार का मुख्य उद्देश्य नहर में यातायात गतिविधि को और सुगम बनाना है. यह विस्तार जहाजों को दोनों दिशाओं में आवागमन की सुविधा प्रदान करेगा.
• यह निश्चित रूप से जलमार्ग की क्षमता में वृद्धि करेगा और नहर की एक ओर से दूसरे और जाने में लगने वाले समय को कम करेगा.
• यह विस्तार मिस्र की राष्ट्रीय आय को बढ़ाने में मदद करेगा इसके अतिरिक्त इससे मिस्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.
परियोजना का उद्देश्य
• मिस्र की ‘हार्ड करेंसी’ आय को बढाना.
• स्वेज नहर का लगभग 50 प्रतिशत विस्तार करना.
• पारगमन समय को 18 घंटे से कम करके 11 घंटे करना.
• स्वेज नहर का उपयोग करने के लिए और अधिक जहाजों को आकर्षित करना.
• बढ़ते वैश्विक व्यापर को देखते हुए नहर की दैनिक क्षमता को बढ़ाना.
• स्वेज नहर क्षेत्र विकास परियोजना का समर्थन करना और मिस्र की राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में योगदान देना तथा मिस्र को एक अंतरराष्ट्रीय रसद केंद्र के रूप में विकसित करना.
• स्वेज नहर का लगभग 50 प्रतिशत विस्तार करना.
• पारगमन समय को 18 घंटे से कम करके 11 घंटे करना.
• स्वेज नहर का उपयोग करने के लिए और अधिक जहाजों को आकर्षित करना.
• बढ़ते वैश्विक व्यापर को देखते हुए नहर की दैनिक क्षमता को बढ़ाना.
• स्वेज नहर क्षेत्र विकास परियोजना का समर्थन करना और मिस्र की राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में योगदान देना तथा मिस्र को एक अंतरराष्ट्रीय रसद केंद्र के रूप में विकसित करना.
0 comments:
Post a Comment