ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की-(10-AUG-2015) C.A

| Monday, August 10, 2015
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने 8 अगस्त 2015 को एशेज श्रृंखला के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2015 एशेज श्रृंखला 8 जुलाई 2015 को प्रारंभ हुई थी और यह श्रृंखला 24 अगस्त 2015 को समाप्त हो जाएगी. क्लार्क 20 अगस्त से 24 अगस्त 2015 को ओवल, लंदन में आयोजित एशेज श्रृंखला का आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे. यह क्लार्क का 115वां टेस्ट होगा.
माइकल जॉन क्लार्क ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेटर और वर्तमान में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान है. वह वर्ष 2015 क्रिकेट विश्व कप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने के समय भी ऑस्ट्रेलियाई एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे. वह दाएं हाथ के मध्यम क्रम के बल्लेबाज और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज है.
माइकल क्लार्क के क्रिकेट करियर का विवरण
• टेस्ट: 114 मैचों की 197 पारियों में बल्लेबाजी की 8628 रन बनाए, जिसमें 28 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं. 329 नाबाद उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर रहा.
 एकदिवसीय: 245 मैचों की 223 पारियों में 44.58 के औसत से 7981 रन बनाए. 130 रन उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर रहा. 
• टी20: 34 मैचों की 28 पारीयों में 21.21 के औसत से 488 रन बनाए. 67 उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर रहा.

0 comments:

Post a Comment