कनाडा की चिकित्सक फ्रांसिस ओल्डम केल्सी का निधन-(09-AUG-2015) C.A

| Sunday, August 9, 2015
थैलीडोमाइड नामक दवा को अमेरिका में  वितरित किये जाने पर रोक लगाने में केंद्रीय भूमिका निभाने वाली कनाडा की चिकित्सक फ्रांसिस ओल्डम केल्सी का 7 अगस्त 2015  को  लंदन के ओंटारियो में निधन हो गया. वह 101 वर्ष की थी.
1960 के दशक में अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) में कार्यरत वैंकूवर द्वीप में जन्मी केल्सी ने दवाओं की सुरक्षा के सन्दर्भ में  बाजार में थैलीडोमाइड नामक दवा के वितरण पर रोक लगा दी थी.
गर्भवती महिलाओं के मोर्निग सिकनेस (morning sickness) की बीमारी को दूर करने के लिए डॉक्टरों द्वारा लिखी जाने वाली दवा थैलीडोमाइड की वजह से अधिकांश शिशु विकलांग पैदा होते थे या गर्भ में ही मर जाते थे.
इस क्षेत्र में किये गये उनके प्रयासों की नागरिक समूहों ने उनकी सराहना की तथा उन्हें मानद उपाधि से सम्मानित किया.
राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने उन्हें  उनके गणमान्य संघीय नागरिक सेवा हेतु उन्हें पुरस्कार प्रदान किया. जुलाई 2015 में उनकी नियुक्ति आर्डर ऑफ़ कनाडा के रूप में हुई थी.

0 comments:

Post a Comment