भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा बिहार और उत्तराखंड हेतु तदर्थ समिति के गठन की घोषणा-(09-AUG-2015) C.A

| Sunday, August 9, 2015
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 7 अगस्त 2015 को बिहार और उत्तराखंड के क्रिकेट प्रशासन के लिए तदर्थ समिति के गठन की घोषणा की.
बिहार पैनल की अध्यक्षता निरंजन शाह करेंगें.पैनल के अन्य सदस्यों में शामिल हैं-
• विनोद फड़के, सचिव, गोवा क्रिकेट संघ
• सौरव दासगुप्ता, सचिव, त्रिपुरा क्रिकेट संघ
• भारत झवेरी, कार्यकारी सदस्य, गुजरात क्रिकेट संघ
• रत्नाकर शेट्टी, महाप्रबंधक-खेल विकास, बीसीसीआई
उत्तराखंड पैनल की अध्यक्षता एम पी पांडोव करेंगे.पैनल के अन्य सदस्यों में शामिल हैं-
• विशाल मारवाह, सचिव, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ
• सुबीर गांगुली, संयुक्त सचिव, बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन
• विनोद शाह, उपराष्ट्रपति, महाराष्ट्र क्रिकेट संघ
• केवीपी राव, प्रबंधक, खेल विकास, बीसीसीआई
इन राज्यों के लिए तदर्थ समिति राज्यों से संबंधित मुद्दों के समाधान होने तक कार्य करेगी.इससे इन राज्यों से बीसीसीआई के एसोसिएट और संबद्ध टूर्नामेंट में नवोदित क्रिकेटरों की भागीदारी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी

0 comments:

Post a Comment