चाईनीज़ अकैडमी ऑफ़ साइंसेज़ के झिंजियांग इंस्टिट्यूट ऑफ़ इकोलॉजी एंड जियोग्राफी द्वारा जुलाई 2015 में किये गए शोध में यह पाया गया कि तारिम बेसिन के नीचे बड़े पैमाने पर विशाल जलस्त्रोत मौजूद हो सकता है.
प्रोफेसर ली यान की अध्यक्षता में किए गये इस शोध को पत्रिका जियोफिजिकल रिसर्च लेटर्स में प्रकाशित किया गया. टीम ने भूमि के अंदर से 200 स्थानों के नमूने इकट्ठे किये. उन्होंने पानी में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा की जांच की तथा इससे उन्होंने पता लगाया कि इस क्षेत्र में कितनी जलराशि मौजूद हो सकती है.
प्रोफेसर ली यान की अध्यक्षता में किए गये इस शोध को पत्रिका जियोफिजिकल रिसर्च लेटर्स में प्रकाशित किया गया. टीम ने भूमि के अंदर से 200 स्थानों के नमूने इकट्ठे किये. उन्होंने पानी में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा की जांच की तथा इससे उन्होंने पता लगाया कि इस क्षेत्र में कितनी जलराशि मौजूद हो सकती है.
शोधकर्ताओं के अनुसार यहां पाए गए पानी की मात्रा उत्तरी अमेरिका में मौजूद पांच ग्रेट लेक्स के दस गुना अधिक हो सकती है.
0 comments:
Post a Comment