विश्व की सबसे वृद्ध
महिला मिसाओ ओकावा का 117 वर्ष की उम्र में 1 अप्रैल 2015 को ओसाका में निधन हो गया. ओकावा ने
मार्च 2015 में ही अपना 117वां जन्मदिन
मनाया था.
ओकावा का जन्म 5 मार्च 1898 को हुआ था. गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड ने वर्ष 2013 में 114
वर्ष की उम्र होने पर ओकावा को दुनिया की सबसे वृद्ध महिला का खिताब
दिया था.
0 comments:
Post a Comment