नासा ने क्षुद्रग्रह 316,201 का नाम 2014 की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला युसुफ़ज़ई पर रखा-(14-APR-2015) C.A

| Tuesday, April 14, 2015
नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) की जेट प्रोपल्सन प्रयोगशाला ने 12 अप्रैल 2015 को क्षुद्रग्रह 316,201 का नाम 2014 की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला युसुफ़ज़ई के नाम पर रखने की घोषणा की है.

यह क्षुद्रग्रह मंगल तथा बृहस्पति के बीच मुख्य क्षुद्रग्रह बेल्ट में स्थित है. क्षुद्रग्रह प्रत्येक साढ़े पांच वर्ष में एक बार सूर्य की कक्षा में प्रवेश करता है.

अक्तूबर 2012 में मलाला को पाकिस्तान की स्वात घाटी में उस समय गोली मार दी गयी थी जब वह स्कूल बस में सवार हुई.
 

वह बीबीसी डोक्युमेंटरी पर पाकिस्तानी तालिबान द्वारा महिला अधिकारों एवं शिक्षा पर हो रहे अत्याचार के बारे में दिखाए जाने के उपरान्त प्रसिद्ध हुई.

ब्रिटेन में आपातकालीन चिकित्सा उपचार तथा संयुक्त राष्ट्र में शिक्षा अधिकारों पर बोलने के बाद वह दुनिया भर के लिए एक सनसनी बन कर उभरी. वर्ष 2014 में मलाला और कैलाश सत्यार्थी को उनके द्वारा किये जा रहे शांति प्रयासों के लिए संयुक्त रूप से शांति नोबेल पुरस्कार दिया गया.

0 comments:

Post a Comment