युकी भांबरी ने आईटीएफ उजबेकिस्तान एफ1 फ्यूचर्स एकल का खिताब जीता-(14-APR-2015) C.A

| Tuesday, April 14, 2015
11 अप्रैल 2015 को भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ने आईटीएफ उजबेकिस्तान एफ1 फ्यूचर्स एकल का खिताब जीत लिया. फाइनल में उन्होंने सार्बिया के दिमित्री जारमॉन्ट को हराया.
उजबेकिस्तान के कार्शी में हुए फाइनल मैच में यूकी ने अपने प्रतिद्वंद्वी को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराया.
15000 अमेरिकी डॉलर वाली आईटीएफ फ्यूचर्स ट्रॉफी 6 अप्रैल 2015 से 12 अप्रैल 2015 तक आयोजित किया गया था.
डबल्स का खिताब रूस के अलेक्जेंडर वासीलेंको और एंटोन जिटसेव से जीता.
फिलहाल युकी एटीपी वर्ल्ड टूर सिंग्लस रैंकिंग में 256 वें स्थान पर हैं.
युकी भांबरी के बारे में

साल 2009 में जूनियर अस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत कर जूनियर एकल ग्रैंड स्लैम चैंपियनशिप जीतने वाले युकी चौथे भारतीय बने. इस जीत के साथ इस खिताब को जीतने वाले वे पहले भारतीय बन गए. 
साल 2008 में प्रतिष्ठित ऑरेन्ज बाउल सिंग्लस खिताब जीतने वाले वे पहले भारतीय थे.

0 comments:

Post a Comment