भारत और कनाडा के प्रधानमंत्री ने हंबर बे पार्क स्थित कनिष्क एयर इंडिया मेमोरियल स्थल का दौरा किया-(18-APR-2015) C.A

| Saturday, April 18, 2015
हंबर बे पार्क, टोरंटो: कनिष्क एयर इंडिया स्मारक स्थल
कनाडा के टोरंटो में स्थित हंबर बे पार्क 16 अप्रैल 2015 को उस समय सुर्खियों में आया जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने कनिष्क एयर इंडिया मेमोरियल स्थल पर जाकर मारे गए 329 लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस स्मारक का 22 जून 2007 को अनावरण किया गया था. यह स्मारक 23 जून 1985 को एयर इंडिया के कनिष्क विमान में हुए विस्फोट में मारे गए लोगों की स्मृति में बनाया गया था.

कनिष्क हादसे के बारे में
मांट्रियाल से नई दिल्ली जा रहा एयर इंडिया का विमान कनिष्क 23 जून 1985 को विष्फोट से उड़ा दिया गया. इस आतंकी हमले में 329 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकांश भारतीय मूल के कनाडाई नागरिक थे. यह कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी आतंकी घटना थी.

0 comments:

Post a Comment