टेनेसी हाउस ने बाइबल को अधिकारिक राज्य पुस्तक बनाने के लिए वोट किया-(18-APR-2015) C.A

| Saturday, April 18, 2015
टेनेसी हाउस के प्रतिनिधियों ने 16 अप्रैल 2015 को एंड्रयू जैक्सन की बाइबिल को अमेरिकी राज्य टेनेसी की अधिकारिक राज्य पुस्तक बनाने के लिए मतदान किया. यह विधेयक पारित होने के लिए सीनेट भेजा जाएगा, यदि यह सीनेट में पारित हो जाता है तो एंड्रयू जैक्सन की बाइबिल को राज्य की आधिकारिक पुस्तक का दर्जा मिल जायेगा.

सांसदों ने सवालों और बहस के बीच रिपब्लिकन प्रतिनिधि जेरी सेक्सटन के मूल विधेयक के पक्ष में 55-38 मतदान किया.

सभा अध्यक्ष बेथ हरवेल, आरडी-नैशविले उन 20 रिपब्लिकन में शामिल हैं जिन्होंने इसके खिलाफ वोट किया.

केवल 6 डेमोक्रट्स ने विधेयक के पक्ष में मतदान किया जबकि 6 लोग जिनमें हाउस माईनोरिटी लीडर क्रेग फित्ज़ुग हैं, जो वोटिंग में शामिल नहीं हुए.

0 comments:

Post a Comment