नॉरमैंडी समूह के विदेश मंत्रियों की पांचवी बैठक बर्लिन में आयोजित-(17-APR-2015) C.A

| Friday, April 17, 2015
नॉरमैंडी समूह के विदेश मंत्रियों की पांचवी बैठक 13 अप्रैल 2015 को बर्लिन में आयोजित की गयी.

नॉरमैंडी चार देशों का समूह है जिसमें रूस, फ्रांस, जर्मनी तथा यूक्रेन शामिल हैं.


इस समूह की स्थापना यूक्रेन की सेना तथा रूस समर्थित सैन्य बलों के बीच चल रहे संघर्ष का कूटनीतिक हल निकालने के लिए की गयी.
 

इसकी स्थापना 6 जून 2014 को चारों राज्यों के अध्यक्षों की अनौपचारिक बैठक के बाद, नॉरमैंडी की घटना की सत्तरवीं वर्षगांठ के अवसर पर की गयी.

यह समूह 15 फ़रवरी 2015 को अस्तित्व में आई संघर्ष विराम संधि के प्रगति की समीक्षा भी समय समय पर करता है. यह समझौता रूस समर्थित सैन्य बलों तथा यूक्रेन के बीच चल रहे तनाव को कम करने के लिए बेलारूस के मिन्स्क शहर में हुआ.

0 comments:

Post a Comment