भारतीय रेलवे ने वित्त वर्ष 2014-15 के
दौरान माल (जिंस-वार) ढुलाई राजस्व आय में 12.67 प्रतिशत की
वृद्धि दर्ज की. इसकी जानकारी भारतीय रेलवे ने 17 अप्रैल 2015
को दी.
भारतीय रेलवे ने वित्त वर्ष 2014-15
के दौरान जिंस-वार माल ढुलाई से कुल मिलाकर 105312.09 करोड़ रुपये की राजस्व आय अर्जित की, जो इससे पिछले
वित्त वर्ष (2013-14) में अर्जित 93471.59 करोड़ रुपये की माल ढुलाई राजस्व आय की तुलना में 12.67 फीसदी ज्यादा है. रेलवे ने वित्त वर्ष 2014-15 के
दौरान कुल मिलाकर 1097.57 मिलियन टन जिंस-वार माल की ढुलाई
की, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में ढोये गए 1053.56 मिलियन टन माल के मुकाबले 4.18 फीसदी अधिक थी.
वित्त वर्ष 2014-15 के
दौरान रेलवे ने 545.63 मिलियन टन कोयले की ढुलाई कर 48372.81
करोड़ रुपये अर्जित किये. इसी तरह रेलवे ने इस दौरान 110.17 मिलियन टन सीमेंट की ढुलाई कर 9181.64 करोड़ रुपये
तथा निर्यात, इस्पात संयंत्रों एवं अन्य घरेलू उपयोगकर्ताओं
के लिए 112.78 मिलियन टन लौह अयस्क की ढुलाई कर 7913.73
करोड़ रुपये अर्जित किये. रेलवे ने इस दौरान 54.99 मिलियन टन खाद्यन्न की ढुलाई कर 8550.37 करोड़ रुपये,
42.73 मिलियन टन पेट्रोलियम ऑयल एवं लुब्रिकेंट (पीओएल) की ढुलाई कर
5705.75 करोड़ रुपये, इस्पात संयंत्रों
एवं अन्य स्थानों से 39.97 मिलियन टन ढलवां लोहे एवं तैयार
इस्पात की ढुलाई कर 6404.99 करोड़ रुपये, 47.45 मिलियन टन उर्वरकों की ढुलाई कर 5431.12 करोड़ रुपये,
इस्पात संयंत्रों के लिए 19.19 मिलियन टन
कच्चेो माल (लौह अयस्क को छोड़) की ढुलाई कर 1951.38 करोड़
रुपये, कन्टेनर सेवाओं द्वारा 48.83 मिलियन
टन की ढुलाई कर 4868.92 करोड़ रुपये और 75.83 मिलियन टन अन्य वस्तुओं की ढुलाई कर 6931.38 करोड़
रुपये अर्जित किये.
0 comments:
Post a Comment