फीफा द्वारा जारी विश्व फुटबाल रैंकिंग में भारत 147वें स्थान पर-(10-APR-2015) C.A

| Friday, April 10, 2015
फुटबाल की वैश्विक नियंत्रक संस्था फीफाद्वारा 9 अप्रैल 2015 को जारी विश्व फुटबाल रैंकिंग में भारत 147वें स्थान पर रहा. फीफा द्वारा जारी इस रैंकिंग में जर्मनी पोल पोजीशन (प्रथम स्थान) पर, अर्जेटीना दूसरे स्थान पर एवं बेल्जियम तीसरे स्थान पर रहे.


भारत ने फीफा रैंकिंग में 26 स्थान की छलांग के साथ विश्व वरीयता क्रम में 147वां क्रम हासिल किया. भारत को 2019 एशियन कप और 2018 फीफा विश्व कप के क्वालीफायर मैचों में जीत हासिल करने पर यह स्थान मिली.
 
फीफा द्वारा जारी इस रैंकिंग के अनुसार एशियाई देशों में भारत का 24वां स्थान है. उसने एशियाई सूची में 12 स्थान की छलांग लगाई. इस सूची में कुल 46 देश शामिल हैं.
 

विदित हो कि फीफा द्वारा जारी विश्व फुटबाल रैंकिंग में कोलम्बिया की टीम 2016 यूरो क्वालीफाईंग में साइप्रस और इजरायल पर मिली जीत के साथ चौथे स्थान पर है. ब्राजील पांचवें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि फ्रांस 11वें और इटली 13वें स्थान पर है. फ्रांस और इटली को शीर्ष- 10 से बाहर होना पड़ा है. इनके स्थान पर स्विट्जरलैंड (9वें स्थान) और स्पेन (10वें स्थान) की वापसी हुई है.

0 comments:

Post a Comment