कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने 1000 रुपए न्यूनतम मासिक पेंशन योजना को निलंबित करने की घोषणा की-(11-APR-2015) C.A

| Saturday, April 11, 2015
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 1,000 रुपए न्यूनतम मासिक पेंशन योजना को निलंबित करने की घोषणा 9 अप्रैल 2015 को की. इसके तहत अप्रैल 2015 से यह योजना स्थगित हो जाएगी. ईपीएफओ के इस फैसले से करीब 32 लाख पेंशनर प्रभावित होंगे.


कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की 1,000 रुपए न्यूनतम मासिक पेंशन योजना, सितंबर 2014 में लागू हुई थी. इस योजना के तहत उन लोगों की पेंशन राशि बढ़ाकर 1,000 रुपए महीना कर दी गई थी, जिन्हें इससे कम पेंशन मिल रही थी. इस योजना के स्थगित होने से लाभार्थियों को पुरानी दर से पेंशन मिलेगी. इसके साथ ही ईपीएफ ने विधवाओं, बच्चोंत और अनाथों को मिलने वाले बढ़े हुए पेंशन भुगतान को स्थगित कर दिया. नियम के अनुसार विधवाओं को एक हजार रुपए, बच्चों के लिए 250 रुपए और अनाथों के लिए 750 रुपए तय किए गए थे.

विदित हो कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के अनुसार यह कदम केंद्र सरकार की ओर से इस योजना को 31 मार्च 2015 से आगे जारी रखने के लिए निर्देश नहीं मिलने के कारण उठाया गया. सरकार द्वारा अगस्त 2014 को जारी अधिसूचना के अनुसार न्यूनतम पेंशन का लाभ 1 सितंबर 2014 से 31 मार्च 2015 के बीच प्रभावी था.

0 comments:

Post a Comment