विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने 21 जून को सभी विश्वविद्यालयों को योग दिवस मनाने का निर्देश दिया-(22-APR-2015) C.A

| Wednesday, April 22, 2015
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 21 जून 2015 को सभी विश्वविद्यालयों को योग दिवस मनाने का निर्देश दिया. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से 20 अप्रैल 2015 को देश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को जारी निर्देश में यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि योग पर प्रमोशनल फिल्मों का प्रदर्शन किया जाए और प्रचार सामग्री भी वितरित की जाय.
विदित हो की सितंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा की 69वीं बैठक में हर वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव मंजूर किया गया था. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन में इसका प्रस्ताव रखा था.


0 comments:

Post a Comment