गुजरात के गांधी नगर में भारत की पहली आईएफएससी गिफ्ट सिटी शुरू-(15-APR-2015) C.A

| Wednesday, April 15, 2015
भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) का संचालन 11 अप्रैल 2015  से गुजरात के गांधी नगर में गिफ्ट सिटी में शुरू हुआ. गांधी नगर के महात्मा मंदिर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा इस वैश्विक वित्तीय केंद्र के नियम व नियामकों के अनावरण के बाद इस केंद्र का संचालन शुरू हुआ.

अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) के मुख्य कार्य 
इससे गुजरात के साथ-साथ देश की अर्थ व्यवस्था को मजबूती मिलेगी. 
अनावरित किए गए नियमों का लक्ष्य दुबई और सिंगापुर की राह पर ही एक जीवंत आईएफएससी बनाना है. 
यह कंपनियों को भारत से बाहर विदेशी मुद्रा कमाने के लिए इंश्योरेंस और उनकी इक्विटी को आईएफएससी के अंदर स्टॉक एक्सचेंज में निगमन करने की अनुमति देता है.
भारत से एकल और संस्थात्मक निवेशक जिनमें एनआरआई भी शामिल हैं, इन्हें व्यापार करने की अनुमति होगी.

0 comments:

Post a Comment