ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान और क्रिकेट कमेंटेटर रिची बेनो का सिडनी में निधन-(10-APR-2015) C.A

| Friday, April 10, 2015
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान और क्रिकेट कमेंटेटर रिची बेनो का सिडनी में 10 अप्रैल 2015 को निधन हो गया. वह 84 वर्षल के थे. वह त्वचा कैंसर से पीड़ित थे. रिची बेनो को 'वॉयस ऑफ क्रिकेट' भी कहा जाता था.
रिची बेनो से संबंधित मुख्य तथ्य 
बेनो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर थे.
उन्होंने वर्ष 1964 में क्रिकेट से संन्यास लिया. 
वह वर्ष 1958 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान नियुक्त हुए और वर्ष 1964 में क्रिकेट से संन्यास लिया. 
वह संन्यास लेने (1964) तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान रहे.
वह अपने क्रिकेट करियर में लेग स्पिनर के तौर पर कुल 248 विकेट लिए. 
बेनो ने वर्ष 1952 से 1964 के बीच 63 टेस्ट मैच खेले और 2000 टेस्ट रन बनाने के साथ 200 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने.  
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 63 टेस्ट में से 28 में कप्तानी की और अपनी कप्तानी में एक भी टेस्ट श्रृंखला नहीं हारी.  
वर्ष 1997 के कैरी पैकर सीरीज़ के शुरू करने में भी योगदान दिया.
वर्ष 2005 के एशेज सीरीज में आखिरी बार कमेंट्री की 
वह 2013 तक ऑस्ट्रेलिया के 'चैनल नाइन' के लिए काम करते रहे.

रिची बेनो को प्राप्त सम्मान
उन्हें वर्ष 1985 में स्पोर्ट ऑस्ट्रेलिया हाल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया.
वर्ष 2007 में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट हाल ऑफ़ फेममें शामिल किया गया.
वर्ष 2009 में आईसीसी क्रिकेट हाल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया. 

रिची बेनो की प्रमुख पुस्तकें
 
द वे ऑफ़ क्रिकेट  (1961)
ए टेल ऑफ़ टू टेस्ट (1962)
स्पिन मी ए स्पिनर (1963)
टेस्ट क्रिकेट (1982)

0 comments:

Post a Comment