एलेन डोनाल्ड का दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के गेंदबाजी के कोच पद से इस्तीफा-(15-APR-2015) C.A

| Wednesday, April 15, 2015
तेज गेंदबाज एलेन डोनाल्ड ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच के पद से 14 अप्रैल 2015 को इस्तीफा दिया. उन्हें जून-2011 में दक्षिण अफ्रीका का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया था. एलेन डोनाल्ड के कार्यकाल में ही दक्षिण अफ्रीका की टीम क्रिकेट विश्व कप 2015 के सेमीफाइनल में पहुंची.

एलेन डोनाल्ड से संबंधित मुख्य तथ्य 
एलेन डोनाल्ड दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज थे.
एलेन डोनाल्ड ने वर्ष 2011 में पूर्व मुख्य कोच गैरी कर्स्टन के नेतृत्व में गेंदबाजी कोच का पद संभाला था. दक्षिण अफ्रीका की ओर से इन्होंने  72 टेस्ट में 330 विकेट लिए थे. 
वह दक्षिण अफ्रीका की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में चौथे नंबर पर हैं. 
वह वर्तमान (अप्रैल 2015) में इंडियन प्रीमियर लीग में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के गेंदबाजी कोच हैं.
एलेन डोनाल्ड ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 1991 से 2003 तक 72 टेस्ट व 164 एक दिवसीय मैच खेले.
वह पहले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर रहे, जिन्होंने 300 टेस्ट विकेट लिया. 
एलेन डोनाल्ड के कार्यकाल में दक्षिण अफ्रीकी टीम 2012 में टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची. 

विदित हो कि दक्षिण अफ्रीका को अगला टूर्नामेंट जुलाई 2015 में बांग्लादेश में टेस्ट मैच और सीमित ओवरों की श्रृंखला खेलनी है. टीम को इसके बाद न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की मेजबानी करनी है.

0 comments:

Post a Comment