सार्क स्वास्थ्य मंत्रियों की पांचवी बैठक में लोक स्वास्थ्य चुनौतियों से संबंधित दिल्ली घोषणा पत्र -(17-APR-2015) C.A

| Friday, April 17, 2015
सार्क स्वास्थ्य मंत्रियों की पांचवी बैठक नई दिल्ली में 8 अप्रैल 2015 को आयोजित की गयी. बैठक की समाप्ति लोक स्वास्थ्य चुनौतियों से संबंधित दिल्ली घोषणा पत्र अपनाए जाने से हुई.

यह घोषणा पत्र दक्षिण एशिया संघ (सार्क) के सदस्य देशों के आम मुद्दों पर क्षेत्रीय सहयोग पर केंद्रित है.


इन मुद्दों में सार्वभौमिक स्वास्थ्य समस्याएँ, स्वास्थ्य नियामक प्रणाली, नए उभरते रोगों से निदान के उपाय, गैर संचारी रोगों से उत्पन्न चुनौतियों के लिए किये जाने वाले उपायों पर किये जाने वाले कार्य शामिल हैं.

दिल्ली घोषणा पत्र के मुख्य बिंदु

संक्रामक रोगों के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य के नियमों के अनुसार आपसी सहमति और सहयोग को मजबूत करना.

बीमारियों के फैलने पर नियंत्रण एवं निगरानी रखना तथा चिकित्सा सुविधाओं को मुहैया कराना.

यह संकल्प लिया गया कि उचित कीमतों पर टीके उपलब्ध होंगे तथा सार्क क्षेत्र को पोलियो मुक्त बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाये जायेंगे.

सदस्य राज्यों ने हेपेटाइटिस के नियंत्रण, रोकथाम और बचाव के लिए प्रभावी कदम उठाये जाने के लिए सहमति दर्ज कराई. हेपेटाइटिस इस क्षेत्र की एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या है.

सदस्य राज्यों से आह्वान किया गया कि टीबी की समस्या से निपटने और एचआईवी उपचार लक्ष्य 2020 को प्राप्त करने में प्रभावी कदम उठाएं.
 

टीबी और एचआईवी एड्स
  के लिए प्रस्तावित सार्क सुप्रानेशनल संदर्भ प्रयोगशाला को काठमांडू में स्थापित किये जाने का स्वागत किया गया.

सार्वजनिक स्वास्थ्य
  विषयक चिकित्सा में मानव संसाधन की क्षमता के विकास के लिए सदस्य राज्यों के बीच सहयोग बढ़ाने पर सहमती दर्ज की गयी.

कृषि तथा पशुपालन के क्षेत्र में एंटीबायोटिक उपयोग के प्रभाव का मुकाबला करने के लिए उच्च प्राथमिकता पर कार्य करने के लिए सहमति जताई गयी.

सार्क देशों के बीच स्वास्थ्य अनुसंधान के क्षेत्र में क्षेत्रीय सहयोग और भागीदारी बढ़ाने का निर्णय लिया गया.

चिकित्सकीय दवाओं की पारंपरिक प्रणालियों के क्षेत्र में सहयोग करने पर सहमति दर्ज की गयी.

स्वास्थ्य और जनसंख्या मुद्दों पर तकनीकी समिति की वार्षिक बैठकों का आयोजन करने के लिए सहमति जताई गयी.

इससे पहले सार्क स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक 2012 में मालदीव, 2006 में ढाका, 2005 में इस्लामाबाद तथा 2003 में नई दिल्ली में आयोजित की गयी.

0 comments:

Post a Comment