ऑस्ट्रेलिया को हराकर न्यूजीलैंड पुरुषों का सुल्तान अजलान शाह कप हाकी टूर्नामेंट जीता-(14-APR-2015) C.A

| Tuesday, April 14, 2015
12 अप्रैल 2015 को न्यूजीलैंड ने साल 2015 का पुरुषों का सुल्तान अजलान शाह कप हाकी टूर्नामेंट जीत लिया. मलेशिया के इपोह में सुल्तान अजलान शाह स्टेडियम में हुए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराया. 
न्यूजीलैंड के जीत में गोलकीपर डेवन मैनचेस्चर का बहुत योगदान रहा जिन्होंने तीन गोल बचाए.
 
साल 1983 से शुरु हुए सुल्तान अजलान शाह कप प्रतियोगिता की शुरुआत के बाद से यह दूसरी बार है जब इस खिताब पर न्यूजीलैंड ने कब्जा किया है. पहली बार इस खिताब पर न्यूजीलैंड ने साल 2012 में अर्जेंटिना को हरा कर कब्जा किया था.
 
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने यह कप 1983, 1996, 2004, 2005, 2007, 2011, 2013 और 2014 में जीता था.
 
इससे पहले भारत ने दक्षिण कोरिया को पेनाल्टी शूटआउट में 4–1 से हराकर कांस्य पदक (तीसरा स्थान) प्राप्त किया. इंचियोन एशियन गेम्स 2014 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर स्वर्ण पदक जीतने के बाद यह भारतीय हॉकी टीम की पहली प्रमुख जीत थी.
 
पांचवें स्थान के लिए कनाडा ने मलेशिया को 3–1 से हराया. नियमित समय पर दोनों टीमें 4–4 की बराबरी पर थी. पैनल्टी शूटआउट से इस मैच का फैसला हुआ.

सुलतान अजलान शाह कप स्नैपशॉट 

चैंपियनः न्यूजीलैंड
रनर अपः ऑस्ट्रेलिया
तीसरा स्थानः भारत 
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ीः एंडी हेवार्ड, न्यूजीलैंड 
फेयर प्ले अवार्ड (राजा आश्मन शाह ट्रॉफी): कनाडा 
सबसे अधिक स्कोर करने वालाः 7 गोल के साथ ऑस्ट्रेलिया के जेमी ड्वायर 
सर्वश्रेष्ठ गोलकीपरः न्यूजीलैंड के डेवोन मैनचेस्टेर 
मैनऑफमैचः मार्क नोल्स, ऑस्ट्रेलिया

0 comments:

Post a Comment