रॉयल डच शेल पीएलसी ने लगभग 70 लाख अमेरिकी डॉलर में बीजी समूह का अधिग्रहण किया-(15-APR-2015) C.A

| Wednesday, April 15, 2015
8 अप्रैल 2015 को रॉयल डच शेल पीएलसी ने लगभग 70 लाख अमेरिकी डॉलर में बीजी समूह का अधिग्रहण किया.
 
यह अधिग्रहण शेल की लिकफिफाईड नेचुरल गैस (एलएनजी) के क्षेत्र में उसकी हिस्सेदारी को एक्सॉन मोबिल कॉर्प तथा शेवरॉन कॉर्प जैसे प्रतिद्वंद्वियों के सामने मजबूती प्रदान करेगा.
यह अधिग्रहण एलएनजी के प्रमुख आपूर्तिकर्ताओं के बीच प्रतिस्पर्धा को और मजबूत करेगा. 

एलएनजी एक शीत प्राकृतिक गैस है जिसका प्रयोग विद्युत् आपूर्ति तथा घरों में हीटिंग के लिए किया जाता है.

यह अधिग्रहण चीन और भारत जैसे विकासशील देशों में कोयले की बजाय स्वच्छ प्राकृतिक गैस को ईंधन के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहन देने में भी सहयोगी है.

प्रतिद्वंदी फर्म एक्सॉन मोबिल के अनुमान के अनुसार वर्ष 2040 तक लिकफिफाईड नेचुरल गैस (एलएनजी) की खपत एक दिन में लगभग 100 अरब प्रति घन फुट होगी जो अभी की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक है.

कंपनी की परियोजनाओं के अनुसार प्रशांत एशिया के देश 2040 तक अपनी कुल गैस उपभोग का आधा आयात करेंगे जिसमें एलएनजी आयात 80% होगा.

एलएनजी व्यापार के कारण शेल को मई 2014 के बाद से तेल की कीमतों में तेज़ी से हो रहे बदलावों से भी राहत मिलेगी.
 

अधिग्रहण भारत के तेज़ी से बढ़ते हुए गैस आयात और विपणन व्यापार में रॉयल डच शेल पीएलसी को मुख्य विदेशी फर्म के तौर पर गति प्रदान करेगा.

पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी), पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अनुसार पिछले 10 वर्षों में भारत के प्राकृतिक गैस उत्पादन में 14% की वृद्धि हुई जो कि वर्ष 2004-05 में 21 मिलियन टन प्रतिवर्ष से बढ़कर 2013-14 में 24 मिलियन टन प्रतिवर्ष हो गया.
 

इसके विपरीत एलएनजी आयात में 330% की वृद्धि दर्ज की गयी जो वर्ष 2004-05 में 2.5 मिलियन टन प्रतिवर्ष से बढ़कर वर्ष 2013-14 में 10.76 मिलियन टन प्रतिवर्ष हो गयी.

बीजी के इस अधिग्रहण के बाद इस क्षेत्र का लाभ उठाने लिए शेल बेहतर स्थिति में है.

0 comments:

Post a Comment