छुरिम शेरपा ने ह्यूज के बल्ले और जर्सी के साथ माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई शुरु की-(21-APR-2015) C.A

| Tuesday, April 21, 2015
माउंट एवरेस्ट (8850 मीटर) के शिखर पर एक सप्ताह में दो बार चढ़ने वाली पहली महिला छुरिम शेरपा 19 अप्रैल 2015 को चर्चा में रही.
शेरपा अपने तीसरा चढ़ाई के दौरान उस समय चर्चा में आई जब उन्होंने मृतक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज के बल्ले और दो जर्सी को माउंट एवरेस्ट पर लेकर जाने की घोषणा की.
फिल ह्यूज की सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच मैच के दौरान सीन एबट की बाउंसर सिर में लगने के दो दिन बाद 27 नवंबर 2014 को म़त्यु हो गई थी.
छुरिम एक बल्ला और दो जर्सी लेकर चढ़ाई कर रही हैं. इन्हें श्रद्धांजलि के तौर कुछ समय के लिए वहां रखा जाएगा. वापसी में वे ये सामान लेकर काठमांडू पहुंचेंगी जहां ऑस्ट्रेलियाई दूतावास में उन्हें रखा जाएगा.

छुरिम शेरपा नेपाल की पर्वतारोही है. वे दुनिया की एकमात्र महिला पर्वतारोही हैं जिन्होंने दुनिया के सबसे ऊँचे पर्वत एवरेस्ट पर एक ही सप्ताह में दो बार चढ़ाई की. उन्होंने 12 और 19 मई 2012 को यह सफलता हासिल की.

0 comments:

Post a Comment