भारतीय रिजर्व बैंक ने व्यावसायिक बैंकों को ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ करार करने को मंजूरी दी-(21-APR-2015) C.A

| Tuesday, April 21, 2015
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 20 अप्रैल 2015 को व्यावसायिक बैंकों को नए ग्राहकों को जोड़ने और अन्य व्यवसायिक लाभों के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ करार करने को अपनी मंजूरी दी. आरबीआई के इस मंजूरी से बैंको और ई-कॉमर्स कंपनियों को लाभ होगा. 

आरबीआई ने व्यावसायिक बैंकों को ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ करार करने को मंजूरी देने के साथ ही साथ भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) को भी निर्देश दिया कि वह लेन-देन से संबंधित मैसेज को अधिक प्राथमिकता दें. आरबीआई ने ट्राई को बैंकिंग लेन-देन की वर्तमान दर 1.50 रुपए से कम करने की सिफारिश की.

विदित हो कि व्यावसायिक बैंकों द्वारा ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ अपने व्यावसायिक क्रियाकलाप बढ़ाने के क्रम में निजी क्षेत्र की प्रमुख व्यावसायिक बैंक, एक्सिस बैंक ने सुविधा प्रीपेड कार्डलॉन्च किया.

0 comments:

Post a Comment