लिविंगस्टोन ने 138 गेंदों पर 350 रन बनाये-(21-APR-2015) C.A

| Tuesday, April 21, 2015
लंकाशायर के 21 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी लियम लिविंगस्टोन ने 20 अप्रैल 2015 को इंग्लैंड में खेले गए एक क्लब मैच में 138 गेंदों पर 350 रन बनाकर कीर्तिमान स्थापित किया. लिविंगस्टोन ने ईसीबी नैशनल क्लब चैंपियनशिप मैच में केल्डी के खिलाफ नैंटविच टाउन टीम की तरफ से खेलते हुए 34 चौके और 27 छक्के जड़कर यह इतिहास रचा.


पहला विकेट गिरने के बाद उन्होंने पारी संभाली. लिविंगस्टोन ने 200 रन का आंकड़ा 84 गेंदें खेलकर पूरा कर लिया, और फिर कुल 123
  गेंदे खेलकर 31 चौके, 22 छक्के की मदद से उन्होंने 300 रन बनाये.

नैंटविच टाउन टीम ने अपनी इनिंग को 45 ओवर में 7 विकेट पर 579 बनाकर खत्म किया. टीम ने यह मैच 500 रन से जीता. वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रेकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा का रहा है. रोहित ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारी खेली थी. लिविंगस्टोन ने 2008 में हैदराबाद के निखिलेश सुरेंद्रन द्वारा बनाये गए 334 रन के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.

0 comments:

Post a Comment