राइफल/पिस्टल वर्ल्ड कप के महिला वर्ग की 10 मीटर एयर राइफल का कांस्य पदक अपूर्वी चंदेला ने जीता-(15-APR-2015) C.A

| Wednesday, April 15, 2015
भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ ) के राइफल /पिस्टल वर्ल्ड कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता. इसका फ़ाइनल दक्षिण कोरिया के चांगवान में 10 अप्रैल 2015 को खेला गया. 

इस जीत के साथ वह वर्ष 2016 में ब्राजील के रियो डी जनेरियो में होने वाले ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली दूसरी भारतीय निशानेबाज बन गई.

अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ ) के राइफल /पिस्टल वर्ल्ड कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक क्रोएशिया की पीजसिस और रजत पदक सर्बिया की मेक्सीमोविक ने जीता. 

इससे पहले अपूर्वी वर्ष 2014 में यूनाइटेड किंगडम के ग्लासगो शहर में आयोजित
  कॉमनवेल्थ खेलों में दस मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता था.  
जीतू राय ओलंपिक कोटा में भाग लेने वाले पहले भारतीय निशानेबाज बने थे. उन्होंने 2014 में स्पेन में आयोजित 51वें आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में पुरुषों की 50 मीटर फ्री पिस्टल प्रतियोगिता में
  रजत पदक जीता था. 

निशानेबाजी के पंद्रह खेलों में प्रत्येक देश से ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए अधिकतम तीस खिलाड़ी कोटा जीत सकते हैं.

0 comments:

Post a Comment