केंद्र सरकार ने ‘ग्रीनपीस’ की विदेशी सहायता पर रोक लगाई-(11-APR-2015) C.A

| Saturday, April 11, 2015
केंद्र सरकार ने विकास योजनाओं के खिलाफ माहौल बनाने के आरोपों में घिरे अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ग्रीनपीसके विदेशी सहायता लेने पर 9 अप्रैल 2015 को रोक लगा दी.

केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनजीओ के एफसीआरए क्लीयरेंसको छह महीने के लिए निलंबित कर दिया. इसके साथ ही एनजीओ को क्लीयरेंसपूरी तरह खत्म करने का नोटिस दिया गया. गृह मंत्रलय के अनुसार ग्रीनपीसद्वारा विदेशी सहायता के दुरुपयोग के सुबूत मिलने के बाद ये कदम उठाए गए.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के इस आदेश में ग्रीनपीस को विदेश से आने वाली आर्थिक मदद के सही आंकड़े छुपाने और विकास के खिलाफ अभियान चलाने का दोषी बताया गया. इसके अनुसार भारत में मौजूद ग्रीनपीस के सात बैंक खातों को भी तत्काल प्रभाव से जब्त कर दिया गया.

0 comments:

Post a Comment