केंद्र ने पॉस्को को खनन अनुज्ञप्ति देने के ओडिशा सरकार के प्रस्ताव को खारिज किया-(11-APR-2015) C.A

| Saturday, April 11, 2015
पॉस्को को खनन अनुज्ञप्ति देने के ओडीशा सरकार के प्रस्ताव को 9 अप्रैल 2015 को केंद्र सरकार रद्द ने कर दिया. दक्षिण कोरियाई कंपनी पॉस्को को इस लाइसेंस की आवश्यकता उसके प्रस्तावित 12 अरब डालर के मेगा स्टील संयंत्र खनिज आपूर्ति के लिए थी. ये स्टील प्लांट ओडीशा के पारादीप में बनाया जाना प्रस्तावित है.

प्रस्ताव के उत्तर में केंद्र सरकार ने कहा कि अन्य कंपनियों की तरह पॉस्को को भी खंडधर और अन्य खदानों में खनन अधिकार के लिए खुली बोली में भाग लेना होगा.

0 comments:

Post a Comment