केरल राज्य सरकार ने शराब की लत से मुक्त कराने के लिए ‘सुबोधम’ परियोजना शुरू की-(20-APR-2015) C.A

| Monday, April 20, 2015
केरल राज्य सरकार ने 19 अप्रैल 2015 को राज्य में लोगों को शराब की लत से मुक्त कराने के लिए सुबोधम परियोजना शुरू की. मुख्यमंत्री ओमान चांडी और आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने कोच्चि में यह परियोजना शुरू की.
सुबोधम का उद्देश्य
·         सुबोधमपरियोजना का उद्देश्य समाज को नशीले पदार्थो की लत से मुक्त करना है.
·         सुबोधमपरियोजना के जागरूकता अभियान के माध्यम से शराब की लत से हर वर्ष एक लाख लोगों को मुक्त करना है.
राज्य सरकार इस परियोजना के माध्यम से अगले दस वर्षों में राज्य को पूरी तरह से शराब से मुक्त करने के लक्ष्य को प्राप्त करना चाहता है.
सुबोधम को राज्य के आबकारी विभाग द्वारा परिकल्पित किया गया है और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों वाली उच्च स्तरीय समिति द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा. आबकारी मंत्री के बाबू सुबोधम परियोजना के अध्यक्ष है. सुबोधम परियोजना यूनिसेफ, कई धार्मिक नेताओं और गैर सरकारी संगठनों द्वारा समर्थित है.

इसके अलावा, सरकार ने अगले शैक्षणिक वर्ष से पाठ्यक्रम में एंटी-ड्रग और अल्कोहल जागरूकता सामग्री पेश करने का फैसला किया.

0 comments:

Post a Comment