भेल ने छत्तीसगढ़ में 600 मेगावाट की नई थर्मल इकाई की शुरुआत की-(14-APR-2015) C.A

| Tuesday, April 14, 2015
जली उपकरण निर्माता सार्वजनिक उपक्रम भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने 13 अप्रैल 2015  को दैनिक भास्कर पावर लिमिटेड के लिए छत्तीसगढ़ के जांजगीर चंपा जिले के ढाबरा में एक 600 मेगावाट की थर्मल इकाई की शुरुआत की.
यह भेल द्वारा शुरू की गई दूसरी इकाई है. इससे पहले 600 मेगावाट की एक इकाई 2014 में चालू की गई थी. 

भेल के अनुसार अब राज्य में उसकी कुल स्थापित क्षमता 11,400 मेगावाट हो गई है. राज्य में कुल स्थापित क्षमता में भेल का हिस्सा 68 प्रतिशत है. भेल छत्तीसगढ़ राज्य की शक्ति विकास कार्यक्रम में भागीदार रहा है.
भेल एक महारत्न कंपनी है जिसकी स्थापना 1964 में की गई थी. इसे 2013  में महारत्न का दर्जा दिया गया.कंपनी के मौजूदा मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी प्रसाद राव हैं.

0 comments:

Post a Comment