फिनलैंड की सेंटर पार्टी ने संसदीय चुनाव जीता-(21-APR-2015) C.A

| Tuesday, April 21, 2015
फिनलैंड की विपक्षी सेंटर पार्टी ने जुहा सिपिला के नेतृत्व में 19 अप्रैल 2015 को हुए आम चुनावों में जीत हासिल की. वेतनमान नियमित करने एवं सरकारी खर्चों में कटौती कर के फ़िनलैंड को प्रतिस्पर्धात्मक स्थिति में लाने के मुद्दों पर लड़ते हुए सेंटर पार्टी ने निवर्तमान प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर स्टब की नेशनल कोएलिशन पार्टी से यह चुनाव जीता.


200 सीटों की संसद के लिए आयोजित आम चुनावों में सेंटर पार्टी ने 42 सीटें जीती. अप्रवास विरोधी एवं बेलआउट विरोधी टीमो सोइनी की फ़िन्स पार्टी को 38 सीटें प्राप्त हुईं. यूरोपियन संघ तथा नाटो समर्थक स्टब की नेशनल कोएलिशन पार्टी को 37 सीटें जबकि सेंटर लेफ्ट सोशल डेमोक्रेट्स पार्टी को 34 सीटें प्राप्त हुईं.
 

सेंटर पार्टी ने 23.2 प्रतिशत मत प्राप्त किये जो कि वर्ष 2011 के चुनावों की तुलना में 7.4 प्रतिशत अधिक है. 17.9 प्रतिशत के साथ स्टब की नेशनल कोएलिशन पार्टी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ जो कि वर्ष 2011 की तुलना में 2.4 प्रतिशत कम है.
 

इन दोनों पार्टियों के बाद सोशल डेमोक्रेट तथा फ़िन्स पार्टी को क्रमशः 17.7 15.8 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए.

विपक्ष की सेंटर पार्टी के जीतने का अर्थ है कि अलेक्जेंडर स्टब के कार्यकाल के दौरान फ़िनलैंड में आई आर्थिक मंदी का दौर समाप्त होगा तथा देश में आर्थिक सुधार आयेंगे. हालांकि यह संभावित है कि सरकार बनाने के लिए उन्हें फ़िन्स पार्टी का समर्थन लेना पड़े.

0 comments:

Post a Comment