कल्याण मल्ल द्वारा लिखित संस्कृत पुस्तक सुलेमान चरित के अंग्रेजी अनुवाद का विमोचन-(11-APR-2015) C.A

| Saturday, April 11, 2015
16वी शताब्दी में कल्याण मल्ल द्वारा रचित संस्कृत पुस्तक सुलेमान चरितके अंग्रेजी अनुवाद का 9 अप्रैल 2015 को विमोचन किया गया. पुस्तक का अग्रेजी अनुवाद राजनयिक और लेखक ए.एन.डी हस्कर ने किया है.
पुस्तक का विमोचन नई दिल्ली स्थित भाषाई अल्पसंख्यंकों के राष्ट्रीय आयुक्त प्रोफेसर अख्तरूल वासे ने  किया.
मूल पुस्तक सुलेमान चरित कल्याण मल्ल की रचना है. कल्याण मल्ल 16वीं शताब्दी में पूर्व उत्तर प्रदेश में शासन कर रहे लोदी युवराज लाड खान के दरबार के प्रिय लेखक थे.
सुलेमान चरित इस्लामी और इसाई कथाओं का संकलन है.

कल्याण मल्ल को उनकी रचना अनंग रंगके लिए भी जाना जाता है.  अनंग रंग और सुलेमान चरित ये दोनों रचनाएं उनके संरक्षक युवराज को समर्पित हैं.

0 comments:

Post a Comment