भारतीय वायु सेना के पूर्व एयर चीफ मार्शल हृषीकेश मुलगावकर का निधन-(11-APR-2015) C.A

| Saturday, April 11, 2015
भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के पूर्व एयर चीफ मार्शल हृषीकेश मुलगावकर का 9 अप्रैल 2015 को पुणे में निधन हो गया वे 95 वर्ष के थे.

मुलगावकर को भारत के पहले स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 1947 तथा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1951 में फ्लाई पास्ट के नेतृत्व करने का गौरव प्राप्त था. उन्होंने स्क्वाड्रन लीडर के रूप में फ्लाई पास्ट का नेतृत्व किया.

उन्हें 30 नवंबर 1940 को रॉयल इंडियन एयर फोर्स में पायलट अधिकारी के रूप में चयनित किया गया, वे 1 फ़रवरी 1976 को एयर स्टाफ प्रमुख के रूप में नियुक्त किये गए थे.

चीफ ऑफ एयर स्टाफ के रूप में एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर उन्होंने नए उपायों को लागू कर वायुसेना में दुर्घटना दर को कम किया. भारतीय वायु सेना में 38 साल कार्यरत रहने के उपरांत वे 31 अगस्त 1978 को सेवानिवृत्त हुए.

उनका जन्म 14 अगस्त 1920 को मुंबई में हुआ, उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल (पीवीएसएम) तथा महावीर चक्र से सम्मानित किया गया.

वर्ष 2009 में उनकी बेटी ज्योति एम राय द्वारा लिखित उनकी जीवनी लीडिंग फ्रॉम दि कॉकपिट: अ फाइटर पायलट्स स्टोरी प्रकाशित हुई.

0 comments:

Post a Comment