पत्रकार ओम थानवी 24वें बिहारी पुरस्कार 2014 से सम्मानित-(18-APR-2015) C.A

| Saturday, April 18, 2015
प्रसिद्ध लेखक एवं पत्रकार ओम थानवी को 13 अप्रैल 2015 को के.के. बिरला फाउंडेशन का 24वां बिहारी पुरस्कार-2014’ प्रदान किए जाने की घोषणा की गई.
ओम थानवी को यह प्रतिष्ठित सम्मान उनके यात्रा वृत्तांत मुअनजोदड़ो’ (Muanjodoro) के लिए दिया जाएगा. इस पुरस्कार के तहत प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह व एक लाख रुपये की राशि भेंट की जाती है.
पत्रकार ओम थानवी के बारे में
ओम थानवी का जन्म 1 अगस्त 1957 में जोधपुर के फलोदी कस्बे में हुआ. पत्रकारिता में आने से पहले वे रंगमंच की गतिविधियों में संलग्न रहे. वर्ष 1980 में वे पत्रकारिता से जुड़े. वर्ष 1989 में राष्ट्रीय दैनिक जनसत्ता से जुड़े.
बिहारी पुरस्कार के बारे में
बिहारी पुरस्कारकी स्थापना वर्ष 1991 में हुई थी. केके बिरला फाउंडेशन द्वारा स्थापित बिहारी पुरस्कार राजस्थान के हिन्दी या राजस्थानी भाषा के लेखकों को प्रदान किया जाता है. पिछले दस वर्षों में प्रकाशित राजस्थानी लेखकों की कृतियों में से विजेता का चयन किया जाता है.

प्रथम बिहारी पुरस्कार डा. जयसिंह नीरज को उनके काव्य संकलन ढानी का आदमीके लिए दिया गया.

0 comments:

Post a Comment