रुस ने ईरान को S-300 मिसाइल प्रणाली देने पर लगा प्रतिबंध हटाया-(19-APR-2015) C.A

| Sunday, April 19, 2015
13 अप्रैल 2015 को रूस ने ईरान पर लगाए गए S- 300 मिसाइल प्रणाली देने पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया. S- 300 मिसाइल प्रणाली सतह-से-हवा में मार करने वाला मिसाइल रक्षा प्रणाली है जिसका इस्तेमाल जेट्स और दुश्मन की मिसाइलों समेत कई लक्ष्यों को भेदने के लिए किया जा सकता है.

रूस ने यह प्रतिबंध P5+1, ईयू और ईरान के बीच 2 अप्रैल 2015 को हुए एक अनौपचारिक समझौते के मद्देनजर किया जिसमें 30 जून 2015 तक ज्वाइंट कॉम्प्रिहेंसिव प्लान ऑफ एक्शन (JCPOA) का अंतिम मसौदा तैयार करने का फैसला किया गया है.

समझौते के तहत, ईरान अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा खुद पर लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधों को हटाने के बदले अपने परमाणु हथियार विकास कार्यक्रम को रोकने के लिए सहमत हो गया है.
 
ईरान द्वारा 2010 में अपने परमाणु कार्यक्रम की घोषणा करने के बाद से रूस द्वारा ईरान पर लगाया गया यह एकमात्र प्रतिबंध था.


अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा यह आशंका जाहिर करने के बाद कि मिसाइल प्रणाली का प्रयोग ईरान हवाई हमलों से अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की रक्षा के लिए कर सकता है, के बाद से रुस ने 800मिलियन अमेरिकी डॉलर के इस सौदे का निष्पादन रोक रखा था.

0 comments:

Post a Comment