भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा विश्व की नंबर एक महिला युगल खिल़ाडी बनीं-(13-APR-2015) C.A

| Monday, April 13, 2015
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने स्विट्जरलैंड की अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ फेमिली सर्किल कप के महिला युगल का खिताब 12 अप्रैल 2015 को जीता. इस जीत के साथ ही सानिया विश्व की नंबर एक महिला युगल खिलाड़ी बन गईं.

शीर्ष वरीयता प्राप्त सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने चा‌र्ल्सटन (अमेरिका) में 12 अप्रैल 2015 को खेले गए फाइनल मैच में केसी डेलाक्वा और दारिजा जुराक की जोड़ी को 6-0, 6-4 से पराजित किया.

इस जीत के साथ सानिया मिर्जा युगल या एकल किसी भी वर्ग में सर्वोच्च विश्व वरीयता पाने वाली पहली भारतीय और चौथी एशियाई महिला खिल़ाडी बन गईं. सानिया से पहले जापान की आई सुगियामा, चीन की पेंग शुआई और चीनी ताइपे की हसीएह सू वेई ही विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने में सफल रही हैं.

इस जीत के साथ ही सानिय को 470 अंक मिले और अब महिला युगल रैंकिंग में उनके पास कुल 7965 अंक हो गए हैं.
 
विदित हो कि वर्ष 2015 में लगातार तीसरा खिताब जीतने वाली सानिया-हिंगिस की जोड़ी को वर्ष के आखिरी टूर्नामेंट डब्ल्यूटीए फाइनल्स में पहले ही शीर्ष वरीयता दी जा चुकी है. दोनों की जोड़ी ने इससे पहले बीएनपी परिबा ओपन और मियामी ओपन खिताब जीता था.

0 comments:

Post a Comment