वन्कैदारथ सरिता डीटीसी की पहली महिला बस चालक नियुक्त-(18-APR-2015) C.A

| Saturday, April 18, 2015
वन्कैदारथ सरिता 17 अप्रैल 2015 को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की पहली महिला बस ड्राइवर नियुक्त की गयीं. वह तेलंगाना के नलगोंडा की 30 वर्षीय ड्राइवर हैं. 

उन्हें सरोजनी नगर डिपो में दिन के समय ड्यूटी पर तैनात किया गया है. वह 20 अप्रैल 2015 से आधिकारिक तौर पर काम शुरू कर देंगी.


सरिता ने एक ऑटोरिक्शा चालक के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की, वे हैदराबाद में बस ड्राइवर के रूप में पहले भी काम कर चुकी हैं. डीटीसी के लिए चयनित होने से पहले वह दिल्ली में एक टैक्सी चालक के रूप में काम कर रही थी.

डीटीसी में सरिता की भर्ती इस क्षेत्र में लिंग असमानता की खाई को कम करने में सहायक होगा.

0 comments:

Post a Comment