केंद्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री अनंत गीते ने भारत
में विद्युत वाहनों को तेजी से अपनाने और निर्माण की स्कीम ‘फेम इंडिया’ का 8 अप्रैल 2015
को शुभारंभ किया. इसका योजना का मुख्य उद्देश्य परिवहन के लिए ऊर्जा
के पर्यावरण अनुकूल एवं किफायती वैकल्पिक स्रोत को अपनाना एवं भारत में हाइब्रिड
एवं विद्युत वाहनों को तेजी से अपनाने और इसके निर्माण पर जोर देना है.
विदित हो कि वर्ष 2011 में केंद्रीय
मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन की स्थापना को मंजूरी दी थी.
इसके तहत दो प्रमुख निकाय गठित किए थे - मंत्रालय स्तर पर ‘राष्ट्रीय
विद्युत मोबिलिटी परिषद’ और सचिव स्तर पर ‘राष्ट्रीय विद्युत मोबिलिटी बोर्ड’. इनका उद्देश्य
हाइब्रिड और विद्युत वाहनों पर केंद्रित सड़क परिवहन में नई क्रांति के लिए रूपरेखा
तैयार करना था.
इसके अनुसार 12वीं
पंचवर्षीय योजना के दस्तावेज में डीएचआई के लिए प्रमुख थीम के रूप में विद्युत
मोबिलिटी को शामिल किया गया. 12वीं पंचवर्षीय योजना में इसके
लिए 795 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया.
0 comments:
Post a Comment