अमेरिकी सिनेट ने 28 मार्च 2017 को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के 29वें सदस्य के तौर पर मोंटेनीग्रो को मंजूरी हेतु वोट दिया.
छोटे बाल्कन देश का ट्रांसअटलांटिक गठबंधन में शामिल होने के लिए परिग्रहण संधि 97-2 के वोट से पारित हुआ.
रिपल्बिकन रैंड पॉल और माइक ली ने इसके विरोध में वोट किया. 29वीं सदस्य के तौर पर मोंटेनीग्रो को शामिल करने का कदम का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने समर्थन किया था.
अब तक, नाटो के 25 अन्य सदस्यों ने मोंटेनीग्रो के प्रवेश की पुष्टि कर दी है. नीदरलैंड और स्पेन ने अभी तक पुष्टि नहीं की है. हालांकि रुस मोंटेनीग्रो के परिग्रहण का विरोध कर रहा है और इसे "प्रेरणा" बता रहा है जिससे बाल्कन क्षेत्र में पश्चिमी सैन्य सहयोग की उपस्थिति बढ़ सकती है.
उत्तर अटलांटिक संधि संगठन के बारे में:
• नाटो एक अंतरसरकारी सैन्य गठबंधन है.
• यह उत्तर अटलांटिक संधि पर आधारित है जिस पर 4 अप्रैल 1949 को हस्ताक्षर किए गए थे.
• यह संगठन सामूहिक रक्षा प्रणाली का गठन करती है जिससे इसके सदस्य देश किसी भी बाहरी पक्ष द्वारा हमला करने की स्थिति में बचाव हेतु आपस में सहमती जताते हैं.
• नाटो के तीन सदस्य (संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस और यूनाइटेड किंग्डम) वीटो शक्ति के साथ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य हैं.
• संगठन के मुख्यालय हेरेन, ब्रुसेल्स, बेल्जिम में है.
मोंटेनीग्रो के बारे में:
• मोंटेनीग्रो, दक्षिण पूर्व यूरोप स्थित एक संप्रभु देश है.
• इसके दक्षिण– पश्चिम में एड्रियाटिक सागर है और पश्चिम में क्रोएशिया, बोस्निया एवं उत्तर पश्चिम में हर्जेगोविना, उत्तर पूर्व में सर्बिया, पूर्व में कोसोवो और दक्षिण– पूर्ण में अल्बानिया देश है.
• देश की राजधानी पोडगोरिका है.
• विश्व बैंक ने इसे अपर मिडिल–इनकम वाले देश की श्रेणी में रखा है.
• यह संयुक्त राष्ट्र, विश्व व्यापार संगठन, द ऑर्गेनाइजेशन फॉर सिक्योरिटी एंड को–ऑपरेशन इन यूरोप, द काउंसिल ऑफ यूरोप और अन्यों का सदस्य है.
• 2 दिसंबर 2015 को देश को नाटो में शामिल होने का आधिकारिक आमंत्रण मिला था.
0 comments:
Post a Comment