वैज्ञानिकों ने सौरमंडल के बाहर पृथ्वी के समान दूसरे ग्रह में वायुमंडल की पुष्टि की-(08-APR-2017) C.A

| Saturday, April 8, 2017
 solar-systemr वैज्ञानिकों ने हमारे सौर मंडल के बाहर पृथ्वी से कुछ बड़े एक ग्रह पर वायुमंडल की उपस्थिति की खोज की है. इस तरह की सफलता वैज्ञानिकों को पहली बार मिली है. 

प्रमुख तथ्य-
  • वैज्ञानिकों द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार सौर मंडल से बाहर स्थित ग्रह ‘जीजे 1132 बी’ पृथ्वी से लगभग 39 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है.
  • इसकी त्रिज्या पृथ्वी से 1.4 गुणा अधिक आंकी गई है.
  • इसका वजन पृथ्वी के वजन से 1.6 गुणा ज्यादा है.
  • वैज्ञानिकों द्वारा पहली बार इस ग्रह को खोजने पर ज्ञात हुआ कि यहां चट्टानों और सतह पर काफी ज्यादा तापमान है, इसी कारण वैज्ञानिकों ने इसे शुक्र ग्रह की तरह का एक और ग्रह माना.
  • अध्ययन के बाद शोधकर्ताओं ने दोनों ग्रहों पर एक ही तरह के वायुमंडल की समानता को भी रेखांकित किया.
  • इस अध्ययन में शामिल शोधकर्ताओं के अनुसार पर्यवेक्षकों ने पहले इस ग्रह के आसपास बृहस्पति ग्रह जैसे विशाल गैस के आवरण होने की बात कही थी जो ‘जीजे 1132’ के पास वातावरण की पुष्टि का पहला सबूत था.
दूसरे ग्रह पर जीवन की खोज-
  • लंदन के कीले विश्वविद्यालय के शोधकर्ता जॉन साउथवर्थ के अनुसार किसी भी दूसरे ग्रहों में अब तक जीवन की खोज नहीं हुयी है इसलिये यह सही दिशा में काफी महत्वपूर्ण पहल है.
  • ‘सुपर अर्थ जीजे 1132बी’ में वायुमंडल की उपस्थिति का पता चलने से मानव के किसी दूसरे ग्रह में बसने और सौरमंडल से इतर जीवन की संभावनाओं के बारे में पता चला है.
  • चिली स्थित यूरोपीय दक्षिणी वेधशाला (इसीओ) से खगोलविदों ने टेलिस्कोप का प्रयोग कर इस ग्रह की तस्वीर खिंची

0 comments:

Post a Comment