इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट टीम ससेक्स के खिलाड़ी मैथ्यू होबडन का 22 साल की उम्र में 3 जनवरी 2016 को निधन हो गया.
2014 में शुरू किया था कैरियर
ईस्टबोर्न में जन्मे होनहार युवा क्रिकेट खिलाड़ी होबडन ने 2014 में क्लब के साथ कैरियर की शुरुआत की थी और सभी तीन फॉर्मेट में खेले. तेज गेंदबाज होबडन ने अपना आखिरी मैच पिछले साल अगस्त में एसेक्स के विरुद्ध खेला था.
ससेक्स के लिए 48 विकेट लिए-
प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोशिएशन के मुख्य कार्यकारी के अनुसार 'होबडन अपार क्षमता वाले युवा तेज गेंदबाज थे.' ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए मैथ्यू ने 39.35 की औसत से 48 विकेट लिए थे.
0 comments:
Post a Comment