करेंट अफेयर्स सारांश : 2 जनवरी 2016

| Saturday, January 2, 2016

http://iastyyari.blogspot.in/ पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

•    इस चर्चित आईएएस अधिकारी को हरियाणा सरकार द्वारा प्रधान सचिव पद पर नियुक्त किया गया - अशोक खेमका

•    वाणिज्य विभाग की इस परियोजना ने व्यापार सुविधा श्रेणी के अंतर्गत वर्ष 2015 का ई-एशिया पुरस्कार जीता – दवा परियोजना

•    इस देश में बन रहे त्रिपक्षीय राजमार्ग पर 69 पुलों के निर्माण हेतु केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी प्रदान की – म्यांमार

•    इन्हें वर्ष 2015 के संगीत कलानिधि पुरस्कार से सम्मानित किया गया - संजय सुब्रह्मण्यम 

•    इनकी अध्यक्षता में सेंसर बोर्ड में सुधार हेतु समिति का गठन किया गया - श्याम बेनेगल 

•    इस राज्य की हाई कोर्ट ने सरकारी इमारतों एवं गाड़ियों पर राज्य का झंडा लगाने के आदेश पर रोक लगा दी – जम्मू-कश्मीर

•    समाजवादी पार्टी में इस विधयाक के निष्कासन को समाप्त कर दिया गया - सुनील यादव

•    दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा इन दो मेट्रो स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई आरंभ किया गया है - राजीव चौक एवं कश्मीरी गेट

•    वह राज्य सरकार जिसने राज्य के नागरिकों के फेफडों की मुफ्त जांच हेतु 10 मोबाइल वैन आरंभ की – दिल्ली

•    भारतीय सैन्य कर्मियों ने इस देश की सीमा के सैनिकों के साथ बैठक करके वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शांति एवं सौहार्द बनाये रखने का संकल्प लिया – चीन

•    बहरीन एयर-शो में पहली बार भाग लेने वाला भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान –तेजस

•    इस राष्ट्रीय राजनैतिक दल ने 1 जनवरी 2016 को अपने 18 वर्ष पूरे किये - तृणमूल कांग्रेस

•    लाइनक्स डिस्ट्रीब्यूशन के प्रसिद्ध व्यक्ति जिनका सैन फ्रांसिस्को में निधन हो गया -इयान मर्डोक

•    राष्ट्रीय सौर ऊर्जा मिशन के तहत सौर पैनल योजना की राशि को 600 करोड़ रुपए से बढ़ाकर इतना करने का निर्णय लिया गया - 5000 करोड़

•    आन्ध्र प्रदेश सरकार द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतनमान 4200 रूपये से बढ़ाकर किया गया -  7000 रुपये

0 comments:

Post a Comment