उत्तर प्रदेश सरकार ने अजय देवगन अभिनीत हिंदी फिल्म ‘दृश्यम’ को मनोरंजन कर से छूट देने का फैसला 11 अगस्त 2015 को किया. यह फैसला मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में लिया गया.
उत्तर प्रदेश में फिल्मों को कर मुक्त करने के बारे में गठित प्रदर्शन समिति ने पारिवारिक मूल्यों की रक्षा तथा परिवार की सुरक्षा के लिए बड़े से बड़े त्याग की भावना पर आधारित अजय देवगन अभिनीत फिल्म दृश्यम को मनोरंजन कर से मुक्त करने की संस्तुति की थी.
विदित हो कि उत्तर प्रदेश में बीते कुछ समय में कई फिल्में कर मुक्त की गई हैं. इनमें सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' के साथ ही 'तेवर', 'मिस टनकपुर हाजिर हो', 'हमारी अधूरी कहानी', 'मसान' प्रमुख हैं.
0 comments:
Post a Comment