केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 10 अगस्त 2015 को विश्व जैव ईंधन दिवस के अवसर पर ‘जैव र्इंधन मिश्रित हाई स्पीड डीजल’ का शुभारंभ किया.
इस अवसर पर पेट्रोलियम मंत्रालय ने नई दिल्ली और विशाखापत्तनम (एचपीसीएल द्वारा), हल्दिया (बीपीसीएल द्वारा) और विजयवाड़ा (आईओसीएल द्वारा) में ओएमसी के चुनिंदा खुदरा बिक्री केंद्रों में बायोडीजल मिश्रित हाई स्पीड डीजल के विपणन की घोषणा की. डीजल उपभोक्ताओं के लिए ‘जैव-डीजल बी-5’ मिश्रण की शुरूआत के लिए भारत के खुदरा क्षेत्र का यह महत्वपूर्ण कदम है. एमओपी एंड एनजी मंत्रालय की हरित पहल के रूप में बायोडीजल मिश्रित हाई स्पीड डीजल की शुरूआत पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा की गई है.
विदित हो कि बायो ईंधन के संवर्धन और प्रोत्साहन से न केवल जीवाश्म ईंधन का आयात घटेगा बल्कि विदेशी मुद्रा की बचत भी होगी और मेक इन इंडिया मिशन को भी बल मिलेगा. जैव ईंधन नवीकरणीय, जैव निम्नकरणीय, टिकाउ और पर्यावरण अनुकूल हैं. सबसे महत्व पूर्ण बात यह है कि इन कार्यक्रमों से कृषि संबंधी समुदाय का प्रत्यक्ष नकदी प्रवाह से भी संबंध जुड़ेगा. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 10 अगस्त को जर्मनी और अन्य अनेक देशों में रूडोल्फ डीजल द्वारा 1963 में विभिन्न खाद्य तेलों पर डीजल इंजन चलाने के प्रदर्शनों की स्मृति में ‘विश्व जैव डीजल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. सन 1900 में उन्होंने पेरिस में मूंगफली के तेल से इंजन चलाने का प्रदर्शन किया था.
विदित हो कि बायो ईंधन के संवर्धन और प्रोत्साहन से न केवल जीवाश्म ईंधन का आयात घटेगा बल्कि विदेशी मुद्रा की बचत भी होगी और मेक इन इंडिया मिशन को भी बल मिलेगा. जैव ईंधन नवीकरणीय, जैव निम्नकरणीय, टिकाउ और पर्यावरण अनुकूल हैं. सबसे महत्व पूर्ण बात यह है कि इन कार्यक्रमों से कृषि संबंधी समुदाय का प्रत्यक्ष नकदी प्रवाह से भी संबंध जुड़ेगा. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 10 अगस्त को जर्मनी और अन्य अनेक देशों में रूडोल्फ डीजल द्वारा 1963 में विभिन्न खाद्य तेलों पर डीजल इंजन चलाने के प्रदर्शनों की स्मृति में ‘विश्व जैव डीजल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. सन 1900 में उन्होंने पेरिस में मूंगफली के तेल से इंजन चलाने का प्रदर्शन किया था.
0 comments:
Post a Comment