दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने 10 अगस्त 2015 को दिशा नामक मोबाइल एप्प का आरंभ किया जिसका उद्देश्य बिहार में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देना है. इस एप्प द्वारा बिहार के लोग कंप्यूटर तथा इंटरनेट के बारे में शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे.
यह एप्प राज्य में दलित तथा जनजातीय महिलाओं की डिजिटल सक्षरता को भी बढ़ावा देगा. इसे गूगल प्ले स्टोर से निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है.
दिशा पुस्तिका
मंत्रालय ने दिशा पुस्तिका भी लॉन्च की है जिसमें चित्रों के माध्यम से कंप्यूटर प्रणाली के बारे में जानकारी दी गयी है. यह दिशा पुस्तिका डिजिटल शिक्षा के प्रसार हेतु कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा तैयार की गयी है.
यह एप्प राज्य में दलित तथा जनजातीय महिलाओं की डिजिटल सक्षरता को भी बढ़ावा देगा. इसे गूगल प्ले स्टोर से निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है.
दिशा पुस्तिका
मंत्रालय ने दिशा पुस्तिका भी लॉन्च की है जिसमें चित्रों के माध्यम से कंप्यूटर प्रणाली के बारे में जानकारी दी गयी है. यह दिशा पुस्तिका डिजिटल शिक्षा के प्रसार हेतु कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा तैयार की गयी है.
इस पुस्तक द्वारा देश में डिजिटल साक्षरता सुनिश्चित की जाएगी. इस कदम से बिहार में दलित तथा जनजातीय महिलाओं की साक्षरता के लिए भी प्रचार-प्रसार किया जायेगा.
डिजिटल साक्षरता अभियान (दिशा)
डिजिटल साक्षरता अभियान (दिशा) मिशन को 21 अगस्त 2014 को आरंभ किया गया था जिसका उद्देश्य देश में डिजिटल साक्षरता फैलाना है.
इस योजना के अंतर्गत आंगनवाड़ी तथा आशा के 52.5 लाख कर्मियों को आईटी प्रशिक्षण दिया जाना शामिल है तथा राशन डीलरों को भी शामिल किया जायेगा.
यह प्रशिक्षण इंटेल के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. अभी तक इंटेल 200 दलित महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर चुका है.
0 comments:
Post a Comment